ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान ग्रेम स्मिथ से उनके दिए बयान को लेकर सवाल व्यक्त किया है। उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व कप्तान से सवाल किया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में कितना जानते हैं। स्टीव स्मिथ ने जोर देते हुए बताया कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी इस मुद्दे को लेकर ग्रेम स्मिथ से अप्रभावित रहे हैं। आपको बता दें कि ग्रेम स्मिथ ने अब से कुछ वक़्त पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लेकर एक अजीब बयान दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे में जमकर बवाल पैदा हुआ था। दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ ग्रेम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे मैं कहा था "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आज कल काफी उथल-पुथल चल रही है जिसकी वजह से उनका क्रिकेट काफी निचले स्तर पर पहुँच चुका है" इसके साथ ही उन्होंने कहा " मुझे लगता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में अब आत्मविश्वास की कमी आ रही है और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैचों में काफी बुरा प्रदर्शन कर रही है" उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा "मुझे पता नहीं कि ग्रेम स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में कितना जानते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम इस वक़्त बहुत अच्छे पड़ाव पर है। हमने काफी शानदार माहौल पाया है, हम धीरे-धीरे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे साथी खिलाड़ी बेहतरीन महसूस कर रहे हैं और हम आगामी टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं" इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेलू एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से रौंदा था। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल से होबार्ट में खेला जाना है। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच एडिलेड में 24 नवम्बर से खेला जाएगा, जो डे-नाईट का होगा।