"उनकी तकनीक में अब भी कमियां हैं"- शुभमन गिल को लेकर पूर्व कीवी दिग्गज का बड़ा बयान

अब तक 17 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं शुभमन गिल
अब तक 17 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं शुभमन गिल

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। गिल ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए थे और तमाम दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) अब भी गिल को पूरी तरह से सक्षम खिलाड़ी नहीं मानते हैं। स्टायरिस का मानना है कि अभी गिल के खेल में कुछ कमियां हैं। उन्होंने कहा,

आप हमेशा सीखते रहते हैं। अपने करियर के अंतिम समय तक तेंदुलकर सीख ही रहे थे और आप जानते हैं कि उन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं। मेरा ख्याल है कि आप शुभमन गिल जैसे किसी भी युवा खिलाड़ी को कम्प्लीट खिलाड़ी नहीं कह सकते हैं। मुझे अब भी लगता है कि उनके गेम में कुछ कमियां हैं। मुझे लगता है कि उनकी तकनीक में कुछ कमियां हैं और विपक्षी टीमें इसे ही सामने लाने की कोशिश करेंगी। हालांकि, उनके पास स्किल और अन्य जरूरी चीजें हैं।

"ओपनर के रूप में रोहित, राहुल और धवन के साथ गिल को रखा जा सकता है"- स्टायरिस

22 साल के गिल ने बेहद कम समय में खुद को भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बना लिया है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले हैं। गौरतलब है कि गिल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत के साथ 579 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में भी वह 254 रन बना चुके हैं। स्टायरिस ने गिल को लेकर कहा,

दिमाग से सोचने की क्षमता, परिपक्वता और नेतृत्व ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास बनाती है और मुझे लगता है कि उनके पास यह है। इस कारण से आप उन्हें रोहित, केएल राहुल और शिखर धवन के साथ ओपनर के तौर पर रख सकते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar