अभी मेरा करियर ख़त्म नहीं हुआ है, वापसी की पूरी उम्मीद है मुझे: इरफ़ान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इरफ़ान पठान को उम्मीद है कि एक बार फिर वह टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। 31 वर्षीय बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने आख़िरी बार भारत के लिए 2012 में वनडे क्रिकेट खेला था। जबकि 2008 के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज़्यादा विकेट (वनडे में 173, टेस्ट में 100 और टी20 में 28) हासिल करने वाले इरफ़ान पठान गेंद और बल्ले दोनों से ही भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किए हैं। पठान के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। अब पठान की नज़र एक बार फिर भारत की ओर से खेलने पर है, इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं। पिछले सीज़न में खेले गए सैयद मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट में भी इरफ़ान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था, और ये सीज़न उनके लिए निर्णायक साबित हो सकता है। हालांकि आईपीएल-9 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से इस ऑलराउंडर को ज़्यादा मौक़े नहीं मिले थे। ''मैं अभी सिर्फ़ 31 साल का हूं और मेरे पास अभी बहुत समय है, अगले 5-6 सालों में बहुत कुछ हो सकता है। मेरे लिए इस साल का घरेलू सीज़न बहुत अहम है, मैं इसके लिए काफ़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अब पूरी तरह से तैयार हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी गेंदबाज़ी पहले से कहीं अच्छी होगी। मैंने पिछले साल के सैयद मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल की थी, और अगर मैं ऐसी ही लगातार प्रदर्शन करता गया तो टीम इंडिया में ज़रूर वापसी करूंगा।" :इरफ़ान पठान इरफ़ान पठान अपनी रणजी टीम बरौदा के कप्तान बनने की दौड़ में फ़िलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र भी इरफ़ान पठान पर इस सीज़न में ज़रूर होगी, क्योंकि एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर की कमी भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा खलती है और अगर पठान का प्रदर्शन शानदार रहा तो वह उस कमी को पूरी करने के बेहतरीन दावेदार होंगे।