'बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ खेल परिवर्तक साबित हो सकते हैं'

ऑस्ट्रलियाई टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेल परिवर्तक बताया है। उनका मानना है कि बेन स्टोक्स इस महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ गिलेस्पी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक इन्टरव्यू में कहा "मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनकी गेंदबाज़ी में स्पीड और स्विंग दोनों हैं। जैसा की हम उनको बांग्लादेश के खिलाफ खेलते देख चुके हैं" "मुझे बेन स्टोक्स की बल्लेबाज़ी में भी काफी गहराई नज़र आती है। बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ गेंद के साथ ही नहीं बल्कि अपने बल्ले के साथ भी कमाल दिखा सकते हैं" : जैसन गिलेस्पी उन्होंने जेम्स एंडरसन के बारे में बात करते हुए कहा " इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जेम्स एंडरसन की भी कमी ज़रूर खलेगी, जो नयी गेंद और पुरानी गेंद दोनों के साथ अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स भी काफी खतरनाक गेंदबाज़ हैं" इतना ही नहीं उन्होंने अपने हम वतन ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की भी तारीफ की उन्होंने कहा "ऑस्ट्रेलिया के लिए, मिचेल स्टार्क सुपरस्टार हैं। वह काफी अच्छी गति के साथ गेंदबाज़ी करते हैं। वह नयी गेंद को स्विंग करते हैं और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग। उनकी यॉर्कर भी काफी खतरनाक है। वह गेंद के साथ एंगल बदलना भी जानते हैं। वह शोर्ट पिच गेंद को भी अच्छी गति के साथ डालते हैं" " भारतीय वातावरण में धीमी गति के गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है। लेकिन वहां एक तेज़ गेंदबाज के रूप में भी विकेट लेने के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं। आपको वहां के हिसाब से ढलना होगा। वहां काफी गर्म वातावरण है" : जेसन गिलेस्पी बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर को राजकोट में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications