बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में हो सकती है देर

Rahul

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने को लेकर बेन स्टोक्स के नाम पर सहमति जताई थी लेकिन स्टोक्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन एवोन और सॉमरसेट पुलिस ने ब्रिस्टल झगड़े को लेकर बेन स्टोक्स को इस सीरीज के दौरान ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स के पास बुलाया है। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 13 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जायेगा और इस तारीख को ही बेन स्टोक्स को अपने केस के लिए ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स के पास हाजिर होना होगा। इस बात की सूचना एवोन व सॉमरसेट की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से दी। इस ट्वीट में लिखा गया कि 25 सितंबर की रात को हुई ब्रिस्टल में घटना में तीन लोगों को दोषी पाया गया, जिसमें बेन स्टोक्स, रायन अली और रायन हेल शामिल हैं। इन सभी को 13 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होना है।

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने पर क्लीन चिट दे दी थी, जिसके लिए वह आगामी टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना होने के लिए तैयार थे लेकिन ब्रिस्टल झगड़े को लेकर उन्हें पहले टी20 मैच के दौरान ही कोर्ट में पेश होना होगा। बेन स्टोक्स ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्हें एशेज सीरीज से भी बाहर रखा गया और हाल ही में चल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है।