कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच कैच लपकने के चक्कर में जोरदार टक्कर हुई। स्मिथ और स्टोक्स ने हवा में उछलकर कैच लेने का प्रयास किया, लेकिन दोनों टकरा गए। स्मिथ का सिर बाउंड्री लाइन पर रखे बोर्ड से जाकर टकरा गया। चिंतित स्टोक्स ने तुरंत फिजियो को आने का इशारा किया। जल्द ही स्मिथ खड़े हुए और फिजियो के साथ बात करते हुए अपनी फील्डिंग पोजीशन पर चले गए। आरपीएस के लिए अच्छी खबर ये है कि स्मिथ गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। जयदेव उनाडकट यह ओवर कर रहे थे। स्ट्राइक पर नाथन कोल्टर नाइल थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर नाइल ने डीप मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। स्टोक्स डीप स्क्वायर लेग से जबकि स्मिथ लांगऑन की तरफ से दौड़ते हुए कैच लेने गए। स्टोक्स नजदीक थे, लिहाजा उन्होंने कैच लेने का प्रयास किया। स्मिथ बहुत तेजी से गेंद की दिशा में बढ़ रहे थे और स्टोक्स को कैच लेता देखने के बाद वो खुद को रोक नहीं सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तभी स्टोक्स से टकराए और नीचे गिर गए। बल्लेबाज को छह रन भी मिल गए। हालांकि, गिरते समय उनका सिर विज्ञापन बोर्ड से जाकर टकरा गया और स्मिथ लेट गए। तब ऐसा लगा कि उन्हें गंभीर चोट है। इसे देखते हुए स्टोक्स ने फिजियो को बुलाने का इशारा किया। जब तक फिजियो स्मिथ के पास पहुंचे तब तक आरपीएस के कप्तान खड़े हो चुके थे और फिर वो फिजियो के साथ अपनी फील्डिंग पोजीशन पर गए। आरपीएस के फैंस के लिए अच्छी खबर यही रही कि उनके कप्तान को गंभीर चोट नहीं लगी है। देखे दर्दनाक वीडियो, किस तरह भिड़े स्टोक्स-स्मिथ :
https://t.co/IuyyfBLnHh #VIVOIPL via @ipl
— aratrick mondal (@crlmaratrick) May 3, 2017
हालांकि, यह मुकाबला आरपीएस के लिए अच्छा रहा। कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में आरपीएस ने राहुल त्रिपाठी (93) की उम्दा पारी की बदौलत 4 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया।