इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है जो कि इस वक्त विवादों में चल रहे हैं। ब्रिस्टल में हुई घटना को लेकर 13 फरवरी को स्टोक्स को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना है। उसी दिन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी। जबकि एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 25 फरवरी से हैमिल्टन में होगी। गिरफ्तारी के बाद से ही स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। 18 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दूसरे टी20 मैच से वो वापसी कर सकते हैं। त्रिकोणीय सीरीज में आराम दिए जाने के बाद जो रूट की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चयन समिति के प्रमुख जेम्स व्हाइटेकर ने कहा कि पिछले 2 सालों के दौरान हमारी एकदिवसीय टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और बेहतरीन खेल दिखाया है। 2019 विश्व कप को देखते हुए ये हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेलने और लोगों का मनोरंजन करने का ये सुनहरा मौका है। टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड ने 4-1 के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका हौसला काफी बुलंद होगा। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।