पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुए इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिंडली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि ऑलराउंडर के लिए अभी यह पुष्टि नहीं की गई है कि पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने दूसरे टेस्ट में वापसी की थी, जिसमें मेजबान टीम ने ओल्ड ट्रैफोर्ड पर पाकिस्तान को हराया था। हालांकि इस दौरान उनकी पिंडली में चोट आ गई और अभी बर्मिंघम में चल रहे तीसरे टेस्ट में स्टोक्स की जगह स्टीवन फिन को मौका दिया गया। बेन स्टोक्स को दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान पिंडली में चोट आई थी। वह अपने कोटे का छठां ओवर कर रहे थे। स्टोक्स ने मई में घुटने की सर्जरी के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी की थी, लेकिन वह फिर से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, 'आखिरी टेस्ट में फिट होने की संभावना थी, लेकिन हमने इसके पूरी तरह सही होने का फैसला किया। यह निराशाजनक है, लेकिन मैंने सत्र में ना खेलने की पुष्टि नहीं की है। हो सकता है कि वन-डे सीरीज में मेरी वापसी हो।' इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हुआ, जिसमें मेजबान टीम पहले ही दिन 297 रन पर ऑलआउट हो गई। सीरीज का आखिरी टेस्ट 11 अगस्त से शुरू होगा।

Edited by Staff Editor