कप्तानों से बनी मजबूत एकादश पर एक नजर

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, कप्तान)

निसंदेह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तान रहे हैं। उन्हें कप्तानों का कप्तान कहा जाये तो गलत नहीं होगा। वनडे और टेस्ट दोनों में वह उनका जीत प्रतिशत शानदार रहा है। उनकी टीम में कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी थे और पोंटिंग ने सबको एकसाथ लेकर ऐसी टीम बनाई जिसे हराना सभी टीमों का सपना होता था। उन्होंने 230 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली जिसमें टीम को 165 मैचों में जीत मिली थी। इस तरह उनका जीत प्रतिशत 76.14 था। कप्तानी के साथ ही उन्होंने बल्ले से भी 375 मैचों में 42 की औसत से 13704 रन बनाये हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विश्वकप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।