Ad
कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन के होते हुए भले ही रणतुंगा की गिनती श्रीलंका के सबसे बड़े खिलाड़ियों में नहीं होती है लेकिन श्रीलंका की टीम ने उनकी की कप्तानी में जीतना शुरू किया था। 1996 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 193 वनडे मैच खेले जिसमें टीम को 89 मैचों में जीत मिली। उनका रिकॉर्ड शायद सभी कप्तानों में सबसे खराब हो लेकिन उनकी कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया था। बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 7456 बन बनाये वहीं अपनी गेंदबाजी 79 विकेट भी चटकाए थे।
Edited by Staff Editor