Ad
90 के दशक के अंतिम वर्षों में क्रोनिये ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को एक अलग पहचान दिलाई थी। भले ही ग्रेम स्मिथ ने ज्यादा मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है लेकिन जीत प्रतिशत की बात करें तो क्रोनिये ज्यादा सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में प्रोटियास टीम का जीत प्रतिशत 73.7 था। खिलाड़ी के रूप में भी उन्होंने 188 वनडे मैचों में 5565 रन बनाने के साथ ही 114 विकेट भी हासिल किये थे। इसके बावजूद मैच फिक्सिंग में नाम आने की वजह से कोई उनके बारे में ज्यादा बातें नहीं करता।
Edited by Staff Editor