भारत का प्रमुख क्रिकेटर आगामी अबुधाबी टी10 लीग के लिए न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स से जुड़ा

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने की उम्‍मीद
स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने की उम्‍मीद

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का छठा सीजन शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है और टूर्नामेंट की उत्‍सुकता परवान चढ़ रही है। सीजन में जुड़ने वाली नई टीम न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स (New York Strikers) ने घोषणा की है कि भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (Stuart Binny) उनके स्‍क्‍वाड से जुड़ गए हैं।

38 साल के बिन्‍नी को सफेद गेंद क्रिकेट में साझेदारी तोड़ने वाले गेंदबाजों में से एक माना जाता रहा है। बिन्‍नी का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बांग्‍लादेश के खिलाफ 6 रन देकर चार विकेट लेना है।

बिन्‍नी के पास सफेद गेंद क्रिकेट में लंबा अनुभव है और वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व राजस्‍थान रॉयल्‍स को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

भारतीय ऑलराउंडर अपनी दूसरी पारी के दौरान बल्‍ले से भी दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं, जिसका अबुधाबी टी10 सीजन में न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स को फायदा मिलना तय है। क्रिकेट के प्रारूपों में 300 से ज्‍यादा मैचों का अनुभव रखने वाले बिन्‍नी अबुधाबी में किरोन पोलार्ड, इयोन मोर्गन और वहाब रियाज के साथ न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स ने स्‍टुअर्ट बिन्‍नी का बयान जारी किया जिसमें खिलाड़ी ने कहा, 'मैं न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स से जुड़कर खुश हूं और उम्‍मीद है कि उनके वैश्विक होने की यात्रा में प्रभाव छोड़ सकूंगा। स्‍क्‍वाड में कई दिग्‍गज सफेद गेंद क्रिकेटर्स हैं और अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। हम चाहते हैं कि जब हमारे फैंस मैच देखने आएं तो उनका समय अच्‍छा बीते।'

न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स के टीम मालिक सागर खन्‍ना ने कहा, 'स्‍टुअर्ट बिन्‍नी टीम में काफी अनुभव लेकर आएंगे और वो कई साल आईपीएल में खेल चुके हैं। मुझे विश्‍वास है कि खेल के प्रति उनके ज्ञान से न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स को मदद‍ मिलेगी। वो बल्‍ले और गेंद से आक्रामक हैं और अपने हमें डेब्‍यू सीजन में इसी की जरूरत है।'

बता दें कि अबुधाबी टी10 लीग के छठे सीजन की शुरूआत 23 नवंबर को होगी और न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स अपना पहला मैच बांग्‍ला टाइगर्स के खिलाफ खेलेगी।

न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स स्‍क्‍वाड: किरोन पोलार्ड (आइकॉन, कप्‍तान), इयोन मोर्गन, आजम खान, पॉल स्‍टर्लिंग, वहाब रियाज, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, टॉम हार्टली, जॉर्डन थॉम्‍पसन, केसरिक विलियम्‍स, मोहम्‍मद वसीम, अकील हुसैन, रवि रामपॉल, नव पबरेजा, मोहम्‍मद फारूख और इजहारउलहक नवीद।

Quick Links