RCB ऑल स्टार्स XI के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने विकेट कीपिंग की

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को कल Unisys India के खिलाफ हुए प्रदर्शनीय मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑल स्टार्स एलेवन टीम का विकेटकीपर नियुक्त किया गया था। 32 वर्षीय ऑलराउंडर के साथ सरफ़राज़ खान, इकबाल अब्दुल्लाह और श्रीनाथ अरविन्द जैसे आरसीबी के खिलाड़ियों को ऑल स्टार्स इलेवन में चुना गया था। इससे पहले Unisys India टीम ने कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी जिसके बाद कल आरसीबी ऑल स्टार्स इलेवन के खिलाफ उन्होंने एक प्रदर्शनीय मैच खेला। दोनों टीमों के बीच टी20 प्रदर्शनीय मैच कल रविवार की रात में बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था । इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेला था। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 2016/17 के रणजी सत्र में 9 मैचों में 471 रन बनाए थे और 12 विकेट भी अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर स्टर्ट बिन्नी का सिलेक्शन नहीं हो सका था लेकिन उनको आरसीबी की ऑल स्टार्स टीम में जगह मिल गई है। लेकिन अगर आगामी समय में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं की निगाहें उन पर ज़रूर रहेंगी। आरसीबी की ऑल स्टार्स एलेवन टीम इस प्रकार थी: स्टुअर्ट बिन्नी (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, इकबाल अब्दुल्लाह, श्रीनाथ अरविन्द, राजेश कृष्णामूर्ति (हिमालय) (कप्तान), अश्विनी गाँधी (हिमालय), एमआर नाग (आरसीबी इनसाइडर), आकांशा कोहली, नईम (Tayyarah.com), स्टीव रॉय (मॉल इवेंट विनर) जेफ़र (रेडियो मिर्ची विनर) , सक़लैन (#RCBSweet16 विनर)