क्रिकेट टूर्नामेंट्स की चर्चित होस्ट और एंकर मयंती लैंगर एक फर्जी ट्वीट को लेकर काफी गुस्से में हैं। दरअसल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम का ऐलान हुआ है। जिसमें युवराज़ सिंह ,सुरेश रैना, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल का नाम शामिल न होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की। इसी दौरान किसी ने मयंती लैंगर के फर्जी अकाउंट से ट्वीट किया कि भारतीय टीम का चयन काफी अच्छा है। रविचंद्रन अश्विन अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैंऔर उन्हें टीम में जगह नहीं देने का चयनकर्ताओं का फैसला काफी अच्छा है। उनके नाम से किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस ट्वीट को काफी ट्रोल किया। इसके बाद मयंती ने फर्जी अकाउंट वाले ट्विटर अकाउंट पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। इस ट्वीट को पढ़कर क्रिकेट फैंस भड़क गए और हैशटैग कर उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने लगे। फिर क्या था मयंती लैंगर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तुम्हे ओरिजनल और फेक आईडी समझ नहीं आती है क्या? जो मैंने ट्वीट किया ही नहीं उसके लिए प्लीज मुझे टैग मत किया करो। हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद युजर्स ने उनसे माफ़ी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया। गौरतलब है साल 2012 में मयंती ने क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से शादी की थी। स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता रोजर बिन्नी के बेटे हैं।