क्रिस गेल अभी भी वेस्टइंडीज के लिए काफी रन बना सकते हैं: स्टुअर्ट लॉ

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने खराब फॉर्म में चल रहे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि क्रिस गेल अभी भी वेस्टइंडीज टीम के लिए काफी रन बना सकते हैं। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद आलोचकों ने कहा था कि गेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है लेकिन अब टीम के कोच ने उनका समर्थन किया है। लॉ ने कहा कि क्रिस गेल में अभी काफी क्षमता है। वो किसी भी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सकते हैं, उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए। उनका प्रभाव ड्रेसिंग रुम में अभी तक कायम है, वो एक बार फिर अपने अच्छे क्रिकेट की शुरुआत करेंगे। स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि वनडे सीरीज में वो वायरल इन्फेक्शन होने की वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टी20 सीरीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि वो इसी फॉर्मेट के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। लॉ ने कहा कि वह बहुत लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है । वह कुछ महीने पहले इंग्लैंड में काफी अच्छा खेले थे। गौरतलब है क्रिस गेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गेल ने 69 गेंदों पर 146 रन बनाए थे। जिसके बाद उनसे काफी उम्मीदें बढ़ गई थी। दिग्गज खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से कैरेबियाई टीम को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से और टी20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।