स्टुअर्ट मैकगिल बन सकते हैं बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही में अपनी टीम के स्पिन आक्रमण को और पैना बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अपनी राष्ट्रीय टीम का स्पिन गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करना चाहते हैं। बकौल, नजमुल हसन, "हमने कोच पद के लिए कुछ दिग्गजों के नामों का चुनाव किया है, जिसपे हम विचार कर रहे हैं। मगर बीसीबी की सबसे पहली पसंद स्टुअर्ट मैकगिल हैं और हमें भरोसा है कि उनके मार्गदर्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। युवा खिलाड़ी पूर्व दिग्गज से स्पिन के गुण सीख सकते हैं, जो विपक्षी टीमों को दबाव में लाने के काम आएंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हम मैकगिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले-पहले गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करना चाहते हैं। वो अपने समय के बेहतरीन स्पिनर रहे। वाकई में मैकगिल प्रतिभा के धनी हैं। उनके सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज़ दबाव महसूस करता था। दुर्भाग्यपूर्ण, वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित स्पिनर नहीं बन पाए।" उन्होंने कहा, "पूर्व कंगारू खिलाड़ी के पास स्पिन का अच्छा तजुर्बा है और हमें भरोसा है कि वो अपने अनुभव को बांग्लादेश के युवा खिलाड़ियों के साथ ज़रूर साझा करेंगे।" इसके बाद नजमुल हसन ने बताया, "बीसीबी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मार्क ओ'नील को बांग्लादेशी टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। उनका अनुबंध तीन माह तक के लिए रहेगा।" गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन पहले के मुकाबले काफी सुधरा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेट में और सुधार लाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहा है। हाल ही में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा को कोलकाता में एक समारोह के दौरान 'शेर बंगाली' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की थी।