भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बद्रीनाथ ने अपने संन्यास का ऐलान चेन्नई में प्रेस कॉ़न्फैंस करके किया। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारत के लिए एक टी20, दो टेस्ट और 7 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। उनका रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। बद्रीनाथ ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, "मेरे लिए यह फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि किसी तरह पिछले साल मैं यह फैसला नहीं ले पाया था, लेकिन मुझे अब लगा कि संन्यास लेना का यह सही समय है।" बद्रीनाथ ने भारत के लिए 10 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कोलकाता में अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन अगली इसके बाद फेल होने के कारण उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला पाया। बद्रीनाथ ने टेस्ट में जहां 3 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए, तो वनडे में 7 मैचों के 6 पारियों में 79 रन ही बनाए, तो एकमात्र टीम में 43 रन बनाए। हालांकि घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने तमिलनाडु, विदर्भ और हैदराबाद के लिए 145 मुकाबलों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाए। बद्रीनाथ इसके अलावा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेले हैं। निश्चित ही बद्रीनाथ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना टैलेंट दिखाना का ज्यादा मौका नहीं मिला।