भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को पुलिस ने कोलकाता में समन भेजा। इसके साथ ही वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ बैंगलोर भी नहीं गए। शमी के ऊपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और विश्वासघात का आरोप लगाया है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज जो कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए कोलकाता आए थे, वो अपनी टीम के साथ अगले मैच के लिए बैंगलोर नहीं गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मैच 21 अप्रैल को बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होेगा। हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो टीम के साथ कब जुड़ेंगे। कोलकाता पुलिस के एक सूत्र से कहा कि शमी को कल ही समन भेजा जा चुका है, लेकिन शमी की तरफ से यह जानकारी सामने आ रही है कि वो उस समय मौजूद नहीं रह पाएंगे और इसी वजह से उन्होंने अपने वकीलों को भी यह बात अधिकारियों को कहने के लिए कही है। अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मोहम्मद शमी पहली बार कोलकाता आए थे। आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने अपने फेसबुक पेज पर सबूतों के साथ महिलाओं के साथ की गई बातों को खुलासा किया था। हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया था, जिसके बाद हसीन जहां ने शमी और उनकी परिवार के 4 सदस्यों पर जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा हसीन जहां ने शमी से अपने और अपनी बेटी की देखभाल के लिए प्रतिमाह 10 लाख रुपय की मांग भी की है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया कर दिया था, लेकिन एंटी करप्शन यूनिट द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें बी ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट मिला। हालांकि अब देखना होगा कि क्या शमी 21 अप्रैल को होने वाले मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।