विराट कोहली कर सकते हैं माइकल क्लार्क की बराबरी: सुनील गावस्कर

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दोहरे शतक की मदद से अब तक 11 मैचों में 1200 रन बना लिए हैं। हालांकि इतने रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद कोहली अभी एक रिकॉर्ड से पीछे हैं - माइकल क्लार्क ने 2012 में 4 दोहरे शतक लगाये थे और कोहली अभी भी उनसे पीछे हैं। लेकिन कोहली के पास चेन्नई टेस्ट में मौका रहेगा कि वो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लें। भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी आज कहा कि कोहली के पास क्षमता है कि वो माइकल क्लर्क के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा," इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक और टेस्ट खेलना है और कोहली चार दोहरे शतक पूरे कर सकते हैं। इस साल वो बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और वानखेड़े में उनकी 235 की पारी तो बेमिसाल थी। लोगों को ये पारी देखकर निश्चित तौर पर काफी मज़ा आया होगा और युवा बल्लेबाज कोहली से काफी कुछ सीख सकते हैं।" गावस्कर ने इसके अलावा कोहली के फिटनेस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो कहीं ढीले नहीं पड़ते हैं और हमेशा चुस्त रहते हैं। अपने समय में गावस्कर भी काफी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते थे। अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने 774 रन बना डाले थे। कोहली ने इस सीरीज में अभी तक 640 रन बना लिए हैं और एक और बड़ी पारी उन्हें गावस्कर के आगे ले जा सकता है। इस सीरीज के अलावा कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट में 692 रन बनाये थे। गौरतलब है कि कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक तीन दोहरे शतक ही लगाये हैं और तीनों इसी साल बने हैं। अब देखना है कि कोहली चेन्नई टेस्ट में एक और बेहतरीन पारी खेल पते हैं या नहीं और अगर हाँ तो क्या वो क्लार्क के बराबरी पर पहुंचेंगे? क्लार्क ने 2012 में 329*, 210, 2598 और 230 रनों की लाजवाब पारियां खेली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 16 दिसम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications