'अब बचे हुए दो दिन...',एडिलेड में करारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दिया खास गुरुमंत्र

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Sunil Gavaskar Big advice to Team India: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया को अगले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए सीरीज के पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को कंगारू टीम ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम को तीसरे ही दिन पहले ही सेशन में हार का सामना करना पड़ा।

Ad

इस मैच के तीसरे ही दिन खत्म होने के बाद टीम इंडिया को भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खास सलाह दी है। गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को तीसरे ही दिन मैच हारने के बाद इस मैच के दो दिनों का इस्तेमाल प्रैक्टिस के लिए करना चाहिए।

Ad

गावस्कर ने टीम इंडिया को दी सलाह, मैच के बचे 2 दिन करें प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेट टीम की इस मैच में हार के बाद सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए कहा कि,

"सीरीज के बचे हुए हिस्से को तीन मैचों की सीरीज के तौर पर देखें। भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी। मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने होटल के कमरे में या जहां भी जा रहे हैं, वहां बैठे नहीं रह सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि,

"आपको पूरे दिन प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है। आप सुबह या दोपहर में, जो भी समय चाहें, प्रैक्टिस कर सकते हैं, लेकिन इन दिनों को बर्बाद न करें। अगर टेस्ट मैच 5 दिनों तक चलता तो आप यहाँ टेस्ट मैच खेल रहे होते।"

सुनील गावस्कर ने कहा- प्रैक्टिस करके हासिल करें अपनी लय

एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन हारने के बाद सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को इन दो दिनों का अच्छा यूज करना चाहिए उन्होंने कहा कि

"आपको लय में आने के लिए खुद को और ज्यादा समय देना होगा क्योंकि आपने रन नहीं बनाए हैं। आपके गेंदबाज़ों ने लय नहीं बनाई है। ऐसे अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बीच में समय की ज़रूरत है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications