टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैचों की तरह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी खिलाड़ियों की फीस बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर रणजी ट्रॉफी में भी खिलाड़ियों की फीस दोगुनी या तिगुनी कर दी जाए तो फिर इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाड़ी काफी ज्यादा प्रोत्साहित होंगे।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया था। टीम इंडिया की इस जबरदस्त जीत के बाद बीसीसीआई ने"टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम" का ऐलान किया था, जिसके तहत प्लेयर्स को कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी मिलेंगे। धर्मशाला टेस्ट के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने पर मैच फीस के अलावा अतिरिक्त पैसे मिलेंगे। जो खिलाड़ी जितने ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगा, उसे उतने ही पैसे मिलेंगे।
रणजी ट्रॉफी में फीस को दोगुना या तिगुना किया जाए - सुनील गावस्कर
क्रिकबज्ज के मुताबिक सुनील गावस्कर ने रणजी ट्रॉफी में भी इस तरह के नियम की मांग की है। उन्होंने कहा,
अगर रणजी ट्रॉफी की फीस को दोगुनी या तिगुनी कर दी जाए तो निश्चित तौर पर काफी सारे लोग रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। तब काफी कम ही लोग इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेंगे। क्योंकि रणजी ट्रॉफी में खेलने की फीस अगर ज्यादा रहेगी तो फिर कम खिलाड़ी ही अलग-अलग कारणों से नाम वापस लेंगे। राहुल द्रविड़ ने धर्मशाला टेस्ट मैच के बाद इसे रिवॉर्ड कहा था और मैं इससे सहमत हूं। इसलिए बीसीसीआई से अनुरोध है कि वो इस पर ध्यान दें।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस स्कीम की तारीफ की थी। उन्होंने इसे ईनामी राशि नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि बताया था।