एशिया कप 2018: सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम को बताया जीत का दावेदार

एशिया कप की विजेता टीम के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान आ रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है। गावस्कर ने भारतीय टीम का नाम नहीं लेकर टूर्नामेंट की फेवरेट पाकिस्तानी टीम को बताया है। उन्होंने इस टीम को संतुलित और उत्साहित बताते हुए जीत की दावेदार बताया। एक अंग्रेजी अख़बार के लिए कॉलम लिखते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान की टीम एशिया कप की फेवरेट टीम है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौसम और पिच से भी यह टीम काफी हद तक वाखिफ है। पाक पीएम इमरान खान को एशिया कप का तोहफा देने के लिए यह टीम उत्साहित भी है। गौरतलब है कि करीब एक दशक से पाकिस्तान में ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं। उनका घरेलू मैदान यूएई है। सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट खेलती है। पाकिस्तान टीम वहां मेजबानी करती है इसलिए पिच और मौसम की अच्छी जानकारी उन्हें है। वे स्पिन और तेज गेंदबाजों का मिश्रण कर एक शानदार एकादश भारत के खिलाफ मैदान पर उतारेंगे जिसको हराना आसान नहीं कहा जा सकता। पहले टूर्नामेंट भारत में होना था लेकिन बाद में इसे यूएई स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि टूर्नामेंट की मेजबान टीम भारत की है। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए एशिया कप की फेवरेट भारतीय टीम को बताया था। दादा ने टीम इंडिया को दावेदार बताया था। देखने वाली बात होगी कि गावस्कर और गांगुली में से किसकी बात सही साबित होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 सितम्बर को होगा। इससे पहले टीम इंडिया को 18 सितम्बर से टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हांगकांग के साथ खेलना है। ईस छोटी टीम के पास वन-डे खेलने का दर्जा नहीं है लेकिन यह एक अंतर'राष्ट्रीय मुकाबला माना जाएगा।