श्रीलंका को वर्तमान में रणजी टीम भी आसानी से टेस्ट मैच हरा सकती है: सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वर्तमान में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस समय श्रीलंका को रणजी टीम भी आसानी से पराजित कर सकती है। सुनील गावस्कर के अनुसार श्रीलंका मौजूदा समय में टेस्ट की सबसे कमज़ोर टीम है। बकौल, सुनील गावस्कर, "अगर इमानदारी से कहूं, तो इस समय श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की सबसे कमज़ोर टीम है। मेरे अनुसार वर्तमान में श्रीलंका को कोई भी रणजी टीम आसानी से हरा सकती है। " उन्होंने कहा, "टीम इंडिया मौजूदा समय में शानदार टीम है। मगर विराट कोहली की टीम को अभी और बड़ी चुनौती से गुज़रना होगा। अगर सच कहूं, तो भारतीय टीम की परीक्षा अभी और बाकी है।"

सुनील गावस्कर के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपरा और संजय मांजरेकर भी ट्वीट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-0 से अजय बढ़त बनाए हुए है।