‘अमित मिश्रा मैन ऑफ़ द सीरीज के असली हकदार थे’

भारत ने शनिवार को विशाकापटनम में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ़ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच को जीतकर कीवी टीम को इतिहास बनाने से रोक दिया। भारत ने इस मैच को 190 रनों से जीतकर अपनी क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत को इस मैच में जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाने वाले 33 वर्षीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा पांच हॉल पूरा किया। मिश्रा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया ने सीरीज जीती बल्कि एक बड़ी टीम के खिलाफ एक बड़ी जीत भी हासिल की। उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें उनके इस कारनामे के लिए बधाई दी और उनकी जमकर प्रशंसा की। दुनिया भर से तारीफे मिलने पर अमित मिश्रा बेहद खुश नज़र आरहे हैं। मिश्रा के इस शानदार प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी जमकर उनकी तारीफ की। तारीफ के साथ-साथ गावस्कर ने कुछ ऐसा भी कहा जो कई मायने सच है और जिससे मिश्रा को आगे आने वाले मैचों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। “मिश्रा ने मैच के दौरान सही समय पर साझेदारियों को तोड़ा, विकटें हासिल की, ऐसा उन्होंने पूरी सीरीज़ के दौरान किया। इस प्रदर्शन से उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरूस्कार मिलना लाज़मी था। इसी के साथ-साथ अमित मिश्रा ने ये साबित कर दिया कि लेग स्पिनर्स मैच विनर होते हैं”: सुनील गावस्कर मिश्रा की तारीफ के साथ-साथ गावस्कर ने धोनी के अपने खिलाड़ियों को समर्थन देने पर भी बातें की जिसमें उन्होंने ये भी कहा कि “धोनी द्वारा मिश्रा को फ्लाईटेड गेंदे डालने को कहा गया जो कि एक जोखिम था पर धोनी उस जोखिम को लेने के लिए भी तैयार थे और अपने गेंदबाज़ को बैक भी कर रहे थे”, धोनी का कारनामा वाकई में काबिले तारीफ़ है। धोनी पर गावस्कर ने ये भी कहा कि जिस तरह उन्होंने केदार जाधव का गेंदबाजी में इस्तेमाल किया वो उनके अलावा कोई और कप्तान नही कर सकता था। “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके खुश हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। यह दूसरी सीरीज है जब मैंने पांच मैच लगातार खेले। यहां प्रदर्शन करके अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे खुशी है कि महत्वपूर्ण मैच में पांच विकेट निकाले और भारत को सीरीज में जीत दिलाई”: अमित मिश्रा भारत अब अपनी अगली घरेलु सीरीज इंग्लैंड के विरुद्ध खेलने वाला है और इंग्लिश टीम का ये दौरा जल्द ही शुरू होगा, जहां दोनों टीमें 5 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगे। इस अहम् सीरीज में अब हमें मिश्रा के कई जादुई स्पेल देखने को मिल सकते हैं।