भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट में चल रहा है। हालांकि जानकारों के अनुसार यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बयान भी आया है। गावस्कर इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए और उन्होने मैच समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की भारत पर मॉरल विक्ट्री बताई है। उन्होने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद कुक ने इस टीम को अच्छे निर्णयों से प्रदर्शन में निखार लाने के लिए एक ऊर्जा भरी कप्तानी की है। गावस्कर ने कहा "बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद यहाँ आकर इस तरह का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम ने मनोबल की दृष्टि से विजय प्राप्त कर ली है।" एक निजी चैनल से बातचीत में इस 67 वर्षीय लीजेंड ने कहा कि अश्विन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को मुश्किल स्थिति से ऊबार लिया वरना स्थिति कुछ अलग भी हो सकती थी। पांचवें दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बारे में गावस्कर कहा "इंग्लैंड लंच तक बल्लेबाजी करके मजबूत स्थिति में होगी। कप्तान कुक अधिक मौके नहीं देना चाहेंगे इसलिए वो रविवार को लंच तक खेलकर एक अच्छी स्थिति में पारी घोषित कर सकते हैं।" 67 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने राजकोट की पिच के बारे में कहा "यह पिच अभी तक कुछ खास हलचल नहीं मचा पाई है। अब भी यह एक अच्छी पिच है लेकिन आप कुछ भी निश्चित नहीं कह सकते। विकेट हाथ में होने के कारण इंग्लैंड 300 रन बनाकर लंच सेशन के बाद भारत को लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। उस दौरान भारत कुछ मुश्किल में हो सकता है मगर यह नहीं हो सकता कि भारतीय बल्लेबाजी बिखर जाएगी। गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट मैच की पिच अब तक बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है इस पर आज सुबह ही दो टन का रोलर चलाया गया है।