भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि मौजूदा भारतीय कप्तान जब रिटायर होंगे, तब तक कई रिकॉर्ड उनके नाम हो चुके रहेंगे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा कि कोहली अभी अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके रन बनाने की क्षमता और स्कोरिंग रेट के कारण ही भारत के गेंदबाजों को टेस्ट में इतना मौका मिल पाता है कि वो विपक्षी टीम को दो बार आउट कर सके। गावस्कर ने लिखा है कि कोहली क्रीज़ पर अपनी कलाकरी इस तरह दिखाते हैं कि उनके शॉट काफी आसानी से लगते हैं। इसके अलावा शतक बनाने की उनकी ललक ये दिखाती है कि वो निश्चित तौर पर काफी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने अभी लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाये हैं और ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। कोहली के लिए 2016 काफी शानदार रहा था। उन्होंने 12 टेस्ट खेलकर चार शतक की मदद से 1215 रन बनाये थे। इज चार शतकों में तीन दोहरे शतक ही थे। इसके अलावा कोहली ने 10 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचो में 739 और 15 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 641 रन बनाये थे। इतना ही नहीं कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई। धोनी के इस्तीफे के बाद कोहली ने एकदिवसीय और टी20 की कप्तानी भी संभाल ली है और उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को सीमित ओवरों की दोनों सीरीज में हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और कोहली उस सीरीज में भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जून में इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में अपने ख़िताब का बचाव करने भी जाएगी। अब देखना है कि अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ क्या कोहली एकदिवसीय और टी20 की कप्तानी में भी भारत के लिए बेहतरीन पर्दर्शन करते हैं या नहीं?