सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज भूलकर अब आईपीएल में रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए...फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद मिली सलाह

Nitesh
New Zealand v India - 3rd T20
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बड़ी सलाह मिली है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को इस वनडे सीरीज को पूरी तरह से भूल जाना चाहिए और आगामी आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भुलाने वाली रही। वो इस सीरीज के तीनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और शर्मनाक आंकड़ा अपने नाम दर्ज करा लिया। पहले दोनों मुकाबलों में मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया था और तीसरे वनडे में वो एश्टन एगर की गेंद पर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव को अब आईपीएल पर फोकस करना चाहिए - सुनील गावस्कर

हालांकि अब सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को अहम सलाह दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "तीन बार सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। ये कहना काफी मुश्किल है कि क्या गलत हो रहा है। हां, पहले दो मैचों में मिचेल स्टार्क ने जरूर अच्छी गेंदें डाल दीं लेकिन वो थोड़े चिंतित जरूर होंगे। उन्हें ये समझना चाहिए कि किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है। दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है। मेरा मानना है कि उन्हें इन तीन मैचों को भूल जाना चाहिए और आईपीएल पर फोकस करना चाहिए और वहां पर रन बनाना चाहिए। आईपीएल में रन बनाने के बाद वो अगले वनडे में कॉन्फिडेंट के साथ वापसी करेंगे।'

आपको बता दें कि इस खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव की आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्होंने काफी कम गेंदें खेलीं।

Quick Links