चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2018 में तीसरी बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम लगातार दो सीजन तक सस्पेंड थी और उसके बाद 2018 में बेहतरीन वापसी करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हैरानी जताई कि एम एस धोनी ने किस तरह से टीम को एकजुट किया और खिताब जिताया। गावस्कर के मुताबिक दो सालों तक सीएसके की टीम साथ नहीं थी और इसके बावजूद एम एस धोनी ने अपनी लीडरशिप से सबको एकजुट कर दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और अब तक एम एस धोनी की अगुवाई में टीम चार बार टाइटल अपने नाम कर चुकी है। 16वें सीजन में भी फ्रेंचाइजी से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। एम एस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और इसी वजह से टीम चाहेगी कि उनको जीत के साथ विदाई दी जाए।
एम एस धोनी ने बेहतरीन लीडरशिप का परिचय दिया था - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स की 2018 में मिली जीत को याद किया और धोनी की कप्तानी की तारीफ की। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से जब चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग में वापसी की थी और आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी तो वो शानदार था। इसकी वजह ये थी कि टीम दो सालों तक साथ नहीं थी और सभी खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी से आ रहे थे और अचानक एकसाथ आए। इससे धोनी की लीडरशिप का पता चलता है। इससे ये पता चलता है कि धोनी लंबे गैप के बाद भी टीम को इकट्ठा कर सकते हैं। इतने गैप के बाद आकर तुरंत ट्रॉफी जीतना काफी शानदार था।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। धोनी की अगुवाई में इस टीम ने निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है।