केदार जाधव के स्वभाव से काफी खुश हैं सुनील गावस्कर

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय शानदार शतक लगाने वाले केदार जाधव से भारतीय टीम के पूर्व महान ओपनर सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं। 62/4 के स्कोर के समय क्रीज पर आए जाधव ने विराट कोहली के कंधों पर से दबाव हटाते हुए आक्रामक पारी खेली और मैदान के चरों और शॉट लगे। जाधव ने दबाव में सिर्फ 65 गेंदों में शतक जमाया और वह 76 गेंदों में 120 रन बनाने के बाद आउट हुए। हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने भारत को यादगार जीत दिलाई। जाधव ने जिस तरह दबाव में जिम्मेदारी उठाई, उससे गावस्कर काफी प्रभावित हुए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गावस्कर का मानना है कि कोहली और जाधव ने शानदार अंदाज से विशाल लक्ष्य का पीछा किया।उन्होंने जाधव की विशेष तारीफ करते हुए कहा कि बल्लेबाज ने कोहली पर से दबाव हटाया और 80 रन तक खुलकर शॉट लगाए। गावस्कर ने कहा, 'आंकड़े दर्शा रहे थे कि उनका स्ट्राइक रेट सर्वाधिक में से एक था। शायद उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन जब वह 90 रन के करीब थे तब उनका स्ट्राइक रेट 135 का था जो बहुत ही अच्छा है। हम सभी को पता है कि उनमें बड़े शॉट खेलने की क्षमता है।' महान ओपनर ने आगे कहा, 'संदेह इस बात पर था कि वह बड़ी पारी खेल पाएंगे या नहीं। चूंकि वह निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे इसलिए उनसे 50 या 60 रन की पारी खेलने की उम्मीद थी। बहरहाल, उन्होंने दर्शाया कि वह बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।' जाधव के छठे क्रम पर उतरने से भारतीय टीम को चौथे क्रम के लिए धोनी को आजमाने में परेशानी नहीं होगी। गावस्कर हालांकि मानते हैं कि धोनी अभी भी पांचवें या छठे क्रम पर बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। युवराज के रहने और जाधव के पारी को फिनिश करने की काबिलियत को देखते हुए धोनी पांचवें क्रम पर ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं। जाधव को हालांकि उम्मीद होगी कि वह छठे क्रम पर अपना स्थान पक्का करे और सुरेश रैना, मनीष पांडे तथा मंदीप सिंह से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा को समाप्त करें। जाधव ने अब तक 13 वन-डे खेले हैं और 59।33 की औसत तथा 118।67 की स्ट्राइक रेट के साथ दो शतक जमाए हैं। जाधव काम चलाऊ विकेटकीपर भी हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न वन-डे सीरीज में गेंदबाजों की कमी के चलते धोनी ने उनसे गेंदबाजी भी कराई थी। पुणे में जन्मे खिलाड़ी ने सीरीज में फिर 6 विकेट लेकर सभी को प्रभावित भी किया।

Edited by Staff Editor