चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह की पारी खेली उससे पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं। सुनील गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा ने एक लंबी पारी खेलने का जो जज्बा और दृढ़ निश्चय दिखाया है वो काबिलेतारीफ है।
रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसकी वजह से भारतीय टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टेस्ट मैचों में ये चौथी बार था जब रोहित शर्मा ने 150 प्लस का स्कोर बनाया।
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर दी प्रतिक्रिया
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा ने जिस तरह से लंबी पारी खेलने की इच्छाशक्ति दिखाई वो काफी शानदार था। उनके शॉट सेलेक्शन काफी अच्छे थे। उनके शॉट चयन को लेकर हमेशा काफी चर्चा होती है क्योंकि उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं। हालांकि उसी तरह के शॉट्स खेलकर वो आउट भी होते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने इस बार ठान रखा था कि वो हवा में काफी कम शॉट खेलेंगे। वो केवल ग्राउंड में ही मारेंगे।
आपको बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 7वां टेस्ट शतक जड़ा। यह पहली बार था जब इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया और ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह से अलग ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहे हों। रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।