चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह की पारी खेली उससे पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं। सुनील गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा ने एक लंबी पारी खेलने का जो जज्बा और दृढ़ निश्चय दिखाया है वो काबिलेतारीफ है।रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसकी वजह से भारतीय टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टेस्ट मैचों में ये चौथी बार था जब रोहित शर्मा ने 150 प्लस का स्कोर बनाया।Applause from the Chepauk crowd 👌Dressing room on its feet 👏A congratulatory hug from Ajinkya Rahane 👍Appreciation from all round for @ImRo45 as he completes a fine hundred in tough conditions. 🙌🙌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/nWmQfH5Xem— BCCI (@BCCI) February 13, 2021सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर दी प्रतिक्रियापहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,रोहित शर्मा ने जिस तरह से लंबी पारी खेलने की इच्छाशक्ति दिखाई वो काफी शानदार था। उनके शॉट सेलेक्शन काफी अच्छे थे। उनके शॉट चयन को लेकर हमेशा काफी चर्चा होती है क्योंकि उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं। हालांकि उसी तरह के शॉट्स खेलकर वो आउट भी होते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने इस बार ठान रखा था कि वो हवा में काफी कम शॉट खेलेंगे। वो केवल ग्राउंड में ही मारेंगे।आपको बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 7वां टेस्ट शतक जड़ा। यह पहली बार था जब इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया और ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह से अलग ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहे हों। रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।