टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान लंबे स्पेल कर पाएंगे या नहीं। गावस्कर के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी से वापस आ रहे हैं और इसीलिए उनका लंबे स्पेल डालना काफी मुश्किल होगा। गावस्कर ने कहा कि वो चाहते हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें गलत साबित कर दें।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया इस वक्त इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा था, जब मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए थे। इंजरी की वजह से वो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं - सुनील गावस्कर
वहीं सुनील गावस्कर ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ी शंका जाहिर की है और कहा है कि वो शायद लंबे स्पेल ना डाल पाएं। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर मैं उतना आश्वस्त नहीं हूं। वो इंजरी से वापस आए हैं। अगर उन्हें एक दिन में 15-20 ओवर गेंदबाजी करनी पड़े तो मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसा कर पाएंगे। उम्मीद करता हूं कि वो मुझे गलत साबित कर दें क्योंकि अगर कोई भी मुझे गलत साबित करता है तो इसका मतलब ये कि भारत अच्छा खेल दिखा रहा है और अगर भारतीय टीम अच्छा कर रही है तो फिर मैं खुश हूं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पास मुकेश कुमार का भी ऑप्शन है और उनके और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।