"अजिंक्य रहाणे को IPL की फॉर्म के आधार पर WTC Final के लिए नहीं चुना गया है" - भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

अजिंक्य रहाणे की लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है
अजिंक्य रहाणे की लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है

मंगलवार, 25 अप्रैल को बीसीसीआई (BCCI) ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। स्क्वाड में जिस नाम ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, वो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का था। रहाणे को पिछले साल टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब उनकी वापसी हुई है। वह IPL 2023 में शानदार खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि उनका चयन इसी फॉर्म के आधार पर किया गया है।

हालाँकि, पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ऐसा नहीं मानते और उनके मुताबिक रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा किया है।

WTC Final के लिए अजिंक्य रहाणे के चयन का सुनील गावस्कर ने किया समर्थन

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

भारतीय पक्ष के लिए यही एकमात्र बदलाव की जरूरत थी। उन्हें श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट की आवश्यकता थी। अजिंक्य रहाणे खुद को डब्ल्यूटीसी टीम में अपने मौजूदा आईपीएल फॉर्म के कारण नहीं जगह मिली है, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी काफी अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

बता दें कि रहाणे ने टीम से ड्रॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रन था। इसके अलावा आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में 52 से भी अधिक की औसत और 199.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar