भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में मिली हार के बाद लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर एक खिलाड़ी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है लेकिन कोई कप्तान के ऊपर सवाल क्यों नहीं उठा रहा है। गावस्कर के मुताबिक क्या सेलेक्टर्स ने मैच के बाद मीटिंग करके रोहित शर्मा से सवाल-जवाब किए ? उन्हें रोहित शर्मा से हार के कारणों के बारे में पूछना चाहिए था।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
हार के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए थी - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक हार के बाद किसी की भी जवाबदेही क्यों नहीं तय की गई। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं ये पूछना चाहता हूं कि क्या कोई भी जवाबदेही किसी की नहीं है ? क्या आपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद मीटिंग किया, जहां पर आप कप्तान की नियुक्ति के बारे में चर्चा करते। हमारे जमाने में सेलेक्शन मीटिंग होती थी, जहां पर कप्तान नियुक्त किया जाता था और टीम सेलेक्शन में वो अपनी राय देता था। हालांकि पिछले 10-12 साल से हमारी क्रिकेट में ये नहीं हो रहा है। अगर एक बार कप्तान कोई बन गया तो फिर वो चाहे हारे या जीते उसे हटाया नहीं जाता है। जब तक उसका खुद का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है उसकी कप्तानी बनी रहती है।
अगर कोई मजबूत सेलेक्टर होता तो फिर रोहित शर्मा से पूछता कि अश्विन को क्यों नहीं खिलाया गया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का चयन क्यों किया ? ट्रैविस हेड के खिलाफ छोटी गेंद डालने की रणनीति देर से क्यों अपनाई गई ? ये सवाल काफी जरूरी हैं। आप भले ही उन्हें कप्तान बनाए रखें लेकिन जवाबदेही तय होनी चाहिए।