पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बुमराह क्यों इतने सफल रहे। गावस्कर के मुताबिक जब कोई भी गेंदबाज पेस अटैक का लीडर होता है तो उसकी कोशिश यही रहती है कि वो ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाए और दूसरे गेंदबाजों से बेहतर करे।
भारत की ओर से दूसरी पारी में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए। यह तीसरी बार है जब बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अफ्रीकी धरती पर पांच विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह अब जवागल श्रीनाथ के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अफ्रीकी धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में तीन बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किये हैं।
जसप्रीत बुमराह भी सिराज जैसा प्रदर्शन करना चाहते थे - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब सुनील गावस्कर से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह को विकेट लेना ही था। आपने देखा होा कि मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे और तभी से बुमराह के मन में ये चल रहा होगा कि उन्हें भी इसी तरह का प्रदर्शन करना है। वो इस टीम की गेंदबाजी के लीडर हैं। जब कोई बॉलिंग अटैक का लीडर होता है तो फिर वो ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाना चाहता है। अगर वो पांच विकेट लेता है और कोई दूसरा गेंदबाज भी पांच विकेट लेता है तो फिर इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि वो अगर चार विकेट लेते और दूसरा गेंदबाज छह विकेट ले लेता है तो फिर उन्हें लगेगा कि एक लीडर की तरह उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इसलिए जसप्रीत बुमराह इस मौके की तलाश में थे। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।