भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक किया है, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों गेंदबाजों की इस बात के लिए काफी तारीफ की है कि ये दोनों नेट्स में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं और एक्सपर्ट्स की बात को नहीं मानते हैं।
मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और लगभग अकेले दम पर ही पूरी टीम को समेट दिया। सिराज ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर छह विकेट हासिल किये। हालांकि सिराज का परफॉर्मेंस पहले मैच में उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन दूसरे मुकाबले में उनकी वापसी काफी अच्छी रही।
सिराज और शमी नेट्स में काफी प्रैक्टिस करते हैं - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब सुनील गावस्कर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई। गावस्कर ने कहा,
आपको अपनी तरफ से पूरी कोशिश करनी होती है और सिराज काफी कड़ी मेहनत करते हैं। मैंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को काफी ज्यादा प्रैक्टिस करते देखा है। शमी अभी चोटिल हैं तो इसलिए नहीं खेल रहे हैं लेकिन जैसे ही वो फिट होंगे वो लगातार नेट्स में गेंदबाजी करेंगे। ये दोनों ही गेंदबाज बायो-मेकैनिक्स एक्सपर्ट्स की बात नहीं मानते हैं जो ये कहते हैं कि केवल 18-20 गेंदें ही नेट्स में डाली जानी चाहिए। इनको पता है कि तेज गेंदबाज होने के नाते आपको ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करनी होगी। पहले मैच में उन्होंने बहुत ज्यादा आगे गेंद डाली थी लेकिन दूसरे मैच में अपनी लेंथ में बदलाव किया और छह विकेट निकाले।
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ करा लिया।