पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केपटाउन टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शमी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और जब भारतीय टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा।
मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। मोहम्मद शमी ने कीगन पीटरसन और टेम्बा बवुमा के बीच की अहम साझेदारी को तोड़ा। इससे भारतीय टीम मुकाबले में वापसी आ गई और साउथ अफ्रीका को बढ़त नहीं लेने दिया।
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर मोहम्मद शमी की इस गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, "मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को आप लंबे समय तक गेम से बाहर नहीं रख सकते हैं। उन्होंने देखा कि उमेश यादव ने विकेट ले लिए हैं और बुमराह ने भी जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी करते हुए विकेट चटका दिए हैं तो वो भी अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने सही समय पर आकर विकेट निकाला। टेम्बा बवुमा और कीगन पीटरसन की साझेदारी देखने में काफी अच्छी लग रही थी लेकिन भारत के लिए बड़ा खतरा भी साबित हो रही थी और इसी वजह से टीम को विकेट की जरूरत थी और शमी ने वो काम कर दिखाया।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 210 रनों पर समेट दिया और 13 रनों की छोटी सी बढ़त भी हासिल कर ली। जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स तक कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।