मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास अगर कोई अंदरूनी जानकारी है तो उन्हें हमें बताना चाहिए, कोहली-रोहित को लेकर पूर्व दिग्गज का बयान 

West Indies v India - One Day International Series
West Indies v India - One Day International Series

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जो ट्वीट किया है उसको लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर ने कहा है कि अगर अजहरुद्दीन के पास कोई भी अंदरूनी जानकारी है तो उन्हें बता देना चाहिए।

कुछ दिनों पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया था और कहा था कि विराट ने वनडे और रोहित ने टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया है और इन खिलाड़ियों के ब्रेक लेने की टाइमिंग गलत है। इससे दरार की खबरों को हवा मिलती है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन को पहले से कयास नहीं लगाना चाहिए था - सुनील गावस्कर

वहीं सुनील गावस्कर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस ट्वीट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के कयास लगाना सही नहीं है। अगर अजहरुद्दीन के पास कोई अंदरूनी जानकारी है तो उन्हें ये बात सबको बताना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक जब तक दोनों खिलाड़ी खुद से कुछ ना कहें तब तक हमें कोई राय नहीं बनानी चाहिए। किसी को पहले सवाल नहीं उठाना चाहिए।

दरअसल हाल ही में विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाया गया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद की खबरें आई थीं लेकिन विराट कोहली ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है।

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उसमें कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच कोई विवाद नहीं है। वो कई बार ये बात कह चुके हैं और आगे भी कहते रहेंगे। विराट कोहली ने ये भी कहा कि उन्होंने वनडे सीरीज से ब्रेक की मांग नहीं की थी और वो सेलेक्शन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं।

Quick Links