सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की ऑल टाइम वनडे 11, विस्फोटक बल्लेबाज को नहीं किया शामिल; इन खिलाड़ियों को दी जगह

India v Pakistan: 2011 ICC World Cup Semi-Final - Source: Getty
सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम

India All Time ODI Playing 11: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का चयन नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने कपिल देव को भी इस टीम का कप्तान नहीं बनाया है, जिनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था।

Ad

सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का चयन किया है। यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा तो तीन बार दोहरा शतक बना चुके हैं जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। उन्होंने इसके बाद तीसरे नंबर पर मॉर्डन-डे ग्रेट विराट कोहली का चयन किया है और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए चुना है। सुनील गावस्कर ने अपनी इस टीम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का चयन किया है।

युवराज सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया था। इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर के रूप में सुनील गावस्कर ने अपनी इस टीम में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान एम एस धोनी का चयन किया है। कपिल देव का चयन भी सुनील गावस्कर ने किया है लेकिन उन्हें इस टीम का कप्तान नहीं बनाया है।

Ad

वहीं दो स्पिनर्स के रूप में उन्होंने रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह को चुना है। हरभजन सिंह ने भारत के लिए लंबे समय तक खेला था और काफी शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद दो तेज गेंदबाज के रूप में सुनील गावस्कर ने अपनी इस इलेवन में मोहम्मद शमी और जहीर खान का चयन किया है।

सुनील गावस्कर की ऑल टाइम बेस्ट Playing 11

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कपिल देव, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी और जहीर खान

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications