भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है और खास बात ये है कि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने इशान किशन का चयन नहीं किया है, बल्कि केएस भरत को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ओवल पहुंच चुकी है और वहां पर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। फाइनल मैच से पहले दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से प्रेडिक्शन दे रहा है कि किस खिलाड़ी का चयन होगा और किसे ड्रॉप कर दिया जाएगा।
सुनील गावस्कर ने भी इसी कड़ी में अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
बैटिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे, चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे। नंबर 6 पर केएस भरत और इशान किशन में से किसी एक को ही सेलेक्ट किया जा सकता है। केएस भरत के बारे में ज्यादा बात की जा रही है क्योंकि उन्होंने कई सारे मैच खेले हैं। इसलिए मैं छठे नंबर उन्हें रखुंगा। इसके बाद मैं जडेजा और अश्विन का चयन करुंगा। तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे।
WTC फाइनल के लिए सुनील गावस्कर की भारतीय प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।