पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रैक्टिस की कमी की वजह से भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अगर भारतीय टीम ज्यादा प्रैक्टिस मैच ज्यादा खेलती तो टीम की ये हालत ना होती। हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने कहा कि एजबस्टन में बल्लेबाजी करना कतई आसान नहीं था, क्योंकि गेंद वहां पर काफी हरकत कर रही थी। हवा में भी और पड़ने के बाद भी गेंद मूव कर रही थी, इसलिए बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को 1-2 और अभ्यास मैच खेलना चाहिए था। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम ने इस दौरे पर अभी तक सिर्फ टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेला था, जिससे उतना अभ्यास नहीं हुआ क्योंकि सफेद गेंद उतनी नहीं मूव करती है जितनी की लाल गेंद। इसलिए भारतीय टीम मैच खेलकर जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करती उससे उनका काम उतना आसान होता। पूर्व कप्तान ने कहा कि नेट प्रैक्टिस से उतना फायदा नहीं होता है जितना की मैच प्रैक्टिस से होता है, इसलिए टीम को मैच प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही टीम की हार की मुख्य वजह बनी। कोहली ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए लेकिन बाकी के बल्लेबाज 50 के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और भारतीय टीम चाहेगी कि उनके बल्लेबाज वहां पर अच्छा प्रदर्शन करें ताकि सीरीज में वापसी की जा सके। देखने वाली बात होगी कि टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।