England vs India: पांचवें टेस्ट में करुण नायर को टीम में शामिल नहीं करने पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

ओवल टेस्ट में भारतीय टीम में करुण नायर को शामिल नहीं करने पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। हनुमा विहारी को लेकर पांड्या को बाहर किया गया लेकिन नायर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसी बात को लेकर गावस्कर ने गुस्सा दिखाया। गावस्कर ने कहा कि नायर ने ऐसा क्या नहीं किया जिससे आप उन्हें टीम में शामिल नहीं करते। वह आपके पसंदीदा खिलाड़ी नहीं है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया है। पहले भी उन्हें जयंत यादव के लिए टीम से बाहर बैठाने का जिक्र भी गावस्कर ने किया। पूर्व भारतीय कप्तान यहां नहीं रुके और आगे कहा कि भारत के लिए वीरेंदर सहवाग के बाद एक ही खिलाड़ी ने तिहरा शतक बनाया है और उसे टीम प्रबन्धन नहीं चाहता। पूर्व भारतीय कप्तान इससे पहले भी हर मुद्दे पर बेबाक राय देते रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में हार के लिए विराट कोहली की खराब कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया। पांचवें टेस्ट में हनुमा विहारी को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल गया लेकिन करुण नायर को बाहर बैठना पड़ा है। केएल राहुल और शिखर धवन दोनों को एक बार फिर मौका दिया गया इसलिए सुनील गावस्कर ने अपना गुस्सा दिखाया। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक भारतीय टीम में एक बार परिवर्तन नहीं हुआ। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है और 1-3 से पीछे है। एलिस्टेयर कुक अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं, पहली पारी में उन्होंने 71 रन बनाए।

Edited by Staff Editor