पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। गावस्कर के अनुसार 2014 में इंग्लैंड में हार के बाद टीम की वापसी में उस समय के टीम डायरेक्टर शास्त्री का काफी अहम योगदान रहा था। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद खाली है और अगर गावस्कर की मानें, तो शास्त्री ही कुंबले की जगह लेने के सही हकदार हैं। एनडीटीवी से बात करते हुए गावस्कर ने कहा "रवि की वजह से ही भारतीय टीम में 2014 इंग्लैंड दौरे के बाद बदलाव आये हैं। जब टीम हार रही थी तो बीसीसीआई ने उन्हें टीम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया और टीम अच्छा करने लगी। अब उन्होंने फिर से कोच पद के लिए आवेदन किया है और उन्हें ही यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए"। सुनील गावस्कर ने क्रिकेट सलाहकार समिति से आग्रह भी किया कि रवि शास्त्री को ही कोच नियुक्त किया जाये क्योंकि जितने भी आवेदन आये हैं उनमें सबसे ज्यादा अनुभव शास्त्री के पास ही है और वो पहले भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद खाली हुए मुख्य कोच पद के लिए कई बड़े नामों ने अभी तक आवेदन कर दिया है, जिसमें रवि शास्त्री के अलावा पूर्व वेस्टइंडीज कोच फिल सिमंस, वीरेन्द्र सहवाग, टॉम मूडी, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत और रिचर्ड पायबस शामिल हैं। खबरों की मानें तो रवि शास्त्री का नाम ही सबसे आगे चल रहा है और उनका कोच बनना लगभग तय है। कोच के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 9 जुलाई है और CAC 10 जुलाई को मुंबई में सभी आवेदकों का इंटरव्यू लेगी, जिसके बाद कोच के नाम की घोषणा की जाएगी। रवि शास्त्री को 2014 में इंग्लैंड में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम डायरेक्टर बनाया गया था और उनका कार्यकाल 2016 टी20 विश्वकप तक रहा था। जिसके दौरा टीम ने काफी अच्छा प्रदर्स्शन किया था, लेकिन उसके बाद CAC ने शास्त्री की जगह अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त कर दिया था। रवि शास्त्री पहले से ही इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार थे और अब सुनील गावस्कर के समर्थन के बाद उनकी दावेदारी और मज़बूत हो गयी है।