पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की यह टीम गेंदबाजी आक्रमण के कारण ज्यादा मजबूत है। इस टीम को सुनील गावस्कर ने अन्य टीमों की तुलना में श्रेष्ठ करार दिया। इस समय की भारतीय टेस्ट टीम को सुनील गावस्कर ने श्रेष्ठ कहा।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि क्षमता, कौशल और जज्बे के मामले में इस समय की टेस्ट टीम श्रेष्ठ है। इससे बेहतर टीम नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है।
यह भी पढ़ें:आईपीएल में मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन वाली 3 टीमें
सुनील गावस्कर ने की तुलना
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि उस समय की बल्लेबाजी ठीक वैसी थी जैसी आज है लेकिन गेंदबाजी नहीं थी। आज की टीम में बेहतरीन गेंदबाजी है। गावस्कर ने अपने दौर की टीम को लेकर ऐसा कहा। उस समय वह खुद विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते थे।
टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारतीय टीम की तुलना करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम उनकी टीम से भी ज्यादा स्कोर बना सकती है। इस टीम की बल्लेबाजी में गहराई है। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हमने देखा कि बल्लेबाजी में रन नहीं बने लेकिन अब ऐसा नहीं है। बल्लेबाज रन बना सकते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम में रोहित शर्मा के बतौर ओपनर आने के बाद मजबूती भी आई है। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में बतौर ओपनर शतक जड़ा। इसके अलावा रोहित शर्मा ने सीरीज में दोहरा शतक भी लगा दिया था। इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ यूएई में हैं।