गुजरात टाइटंस की लगाम आशीष नेहरा के हाथ में होगी, पूर्व क्रिकेटर ने टीम के एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने की जताई उम्मीद

आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के कोच हैं
आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के कोच हैं

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक आईपीएल 2024 (IPL) के दौरान गुजरात टाइटंस की लगाम हेड कोच आशीष नेहरा के हाथ में रहेगी। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही टीम के कप्तान होंगे लेकिन पूरी बागडोर आशीष नेहरा संभालेंगे और टीम एक बार फिर काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।

शुभमन गिल पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और उन्होंने आईपीएल 2023 में 800 से ज्यादा रन बनाये थे और ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक लीग में कप्तानी नहीं की है, ऐसे में उनकी लीडरशिप को देखना दिलचस्प रहेगा।

आशीष नेहरा कप्तानी में शुभमन गिल को गाइड करेंगे - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की कप्तानी और गुजरात टाइटंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आशीष नेहरा के हाथों में टीम की बागडोर होगी। जब आशीष नेहरा के हाथ में कमान होगी तो फिर वो शुभमन गिल को गाइड करेंगे। अगर गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फिर टॉप-4 में चली जाए तो फिर इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। शुभमन गिल युवा क्रिकेटर हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि वो हार्दिक पांड्या जितना प्रभाव डाल पाते हैं या नहीं। पिछले साल गिल खुद काफी जबरदस्त फॉर्म में थे। जब कप्तान बेहतर प्रदर्शन करता है तो फिर उसकी कप्तानी भी काफी अच्छी होती है।

आपको बता दें कि अभी तक गुजरात टाइटंस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में थी लेकिन वह अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई का हिस्सा बन गए हैं। इसी वजह से गुजरात टाइटंस को नए कप्तान का विकल्प देखना पड़ा। आईपीएल में केकेआर के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल को 2022 के सीजन से पहले ड्राफ्ट के माध्यम से गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा था। युवा खिलाड़ी ने गुजरात के लिए डेब्यू सीजन में ही 483 रन जड़े थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Quick Links