पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाजों को जिम में नहीं बल्कि क्रिकेट में फिट होना जरूरी है। भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया के इसी स्क्वॉड पर अपनी राय देते हुए सुनील गावस्कर ने खासतौर पर तेज गेंदबाजों के बारे में बात की।
भारतीय खिलाड़ियों की चोटों पर सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
एशिया कप की टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आयरलैंड सीरीज में कई महीनों के बाद चोट से वापसी की है। तेज गेंदबाजों की चोटों पर गौर करते हुए गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
"अगर आप इन चोटों को देखें, तो तब होती है, जब आप भारी वजन उठाने की कोशिश करते हैं। मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, और मैं गलत भी हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे (जिम में) जरूरत से ज्यादा वजन उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उससे आपके क्रिकेट में कोई मदद होती है। तेज गेंदबाजी में ऐसा नहीं होता था और अतीत में गेंदबाजों की पीठ पर इतनी चोटें नहीं लगती थी।"
भारत के पूर्व दिग्गज ने आगे कहा,
"मेरा मानना है कि क्रिकेट की फिटनेस ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि चयन समिति के अध्यक्ष होने के नाते अजीत अगरकर इस तथ्य पर प्रकाश डालने में सक्षम होंगे कि बायो-मैकेनिक्स विशेषज्ञ अभी फ्रेंचाइजी में क्या कर रहे हैं। आपको क्रिकेट के लिए फिट होना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं।"
आपको बता दें कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने एशिया कप 2023 के स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस स्क्वॉड में कई चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिनमें जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा केएल राहुल और श्रेयर अय्यर का नाम भी शामिल है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, इशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।