जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल ये है कि किसे रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी जाए। मोहम्मद शमी इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करके मोहम्मद सिराज ने भी खुद को प्रबल दावेदार बना लिया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो शमी की बजाय सिराज को मौका देंगे क्योंकि वो इस वक्त लय में हैं।
दरअसल मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। विकेटों के अलावा सिराज का इकॉनमी रेट भी काफी बेहतर रहा।
मोहम्मद सिराज इस वक्त बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर से जब बुमराह के रिप्लेसमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
मैं सिराज के साथ जाऊंगा क्योंकि वो बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी ने काफी समय से खेला नहीं है और वर्ल्ड कप में सीधे जाकर खेलना आसान नहीं होगा। हां वॉर्म-अप मुकाबले जरूर हैं। अभी तक किसी को भी 15वें प्लेयर के तौर पर सेलेक्ट नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता है कि वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं या नहीं। शमी ने क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है और ये एक चिंता का विषय है। उनकी क्वालिटी पर तो कोई शक नहीं है लेकिन फैक्ट ये है कि हाल ही में वो क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। इसी वजह से वापसी आसान नहीं होती है। सिराज इस वक्त कहीं ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।