एशिया कप में लगातार 2 शानदार अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी आने के बाद रोहित एक बेहतर बल्लेबाज बनकर निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि वे पहली बार कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए बने और वहां से प्रदर्शन में निखार आता चला गया।
गावस्कर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि योजनाएं ड्रेसिंग रूम में बनती है लेकिन उसको आगे लेकर जाने के लिए आपके पास जिम्मेदार कप्तान होना चाहिए। भारतीय कप्तान की तारीफ में गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ठन्डे दिमाग वाले खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी में भी यह झलकता है। जब भी उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला है, उन्होंने अपना शांत स्वभाव दिखाया है।
एशिया कप के तीन मैचों में भारतीय कप्तान ने अब तक 158 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 52 रन बनाए थे। सुपर फोर में भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से ही होना है।रविन्द्र जडेजा के बारे में पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि जडेजा की टीम में जगह बनती है और वे एक बेहतरीन गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज हैं। चयन समिति आगे क्या सोचती है इसे देखना पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप में अभियान हांगकांग के खिलाफ शुरू किया था। वहां भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसना पड़ा था। टीम इंडिया को 26 रनों की जीत नसीब हुई थी लेकिन इस छोटी टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था। एक समय उन्होंने बिना किसी नुकसान के 174 रन बनाए थे। हांगकांग के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच जिताने में अहम योगदान दिया। सुपर फोर में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीतना रोहित शर्मा का लक्ष्य है।