वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में मिली हार के बावजूद, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पिछले साल को भारतीय क्रिकेट के लिए जबरदस्त बताया। उन्होंने मेंस और विमेंस टीम के प्रदर्शन का जिक्र किया, जिसमें मेंस टीम के वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन और विमेंस टीम की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टेस्ट जीत का विशेष उल्लेख किया।
मेंस टीम की बात की जाए, तो उन्होंने एशिया कप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार से पहले टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबलों में विरोधियों को शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पिछले साल शिकस्त दी।
वहीं, विमेंस टीम ने 2023 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, मेंस टीम की तरह ही विमेंस टीम भी एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने में कामयाब रही, वहीं हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार टेस्ट मुकाबले जीते।
स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज' में भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2023 में किये गए प्रदर्शन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,
मुझे लगता है कि यह मेंस और विमेंस दोनों टीमों के लिए शानदार साल रहा है, खासकर जिस तरह से विमेंस टीम ने प्रदर्शन किया है। साल के अंत में दो टेस्ट जीत, एक इंग्लैंड के खिलाफ और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दोनों टीमों के खिलाफ भारतीय विमेंस टीम को पहले भी कठिन समय का सामना करना पड़ा है।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे मेंस टीम के वर्ल्ड कप में किये गए शानदार प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा,
यह क्रिकेट का सबसे रोमांचक पहलू रहा है, निश्चित रूप से, जो हमने वर्ल्ड कप में देखा था। लगातार 10 जीत और फिर, सिर्फ एक बुरा दिन, जो दुखद रूप से वर्ल्ड कप का फाइनल था। तो वास्तव में 2023 में कुछ रोमांचक समय रहा।