भारतीय खिलाड़ी क्यों लगा रहे हैं लगातार दोहरा शतक, पूर्व दिग्गज ने बताई अहम वजह

शुभमन गिल और इशान किशन दोनों ही दोहरा शतक लगा चुके हैं
शुभमन गिल और इशान किशन दोनों ही दोहरा शतक लगा चुके हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो खिलाड़ियों ने हाल ही में दोहरा शतक जड़ दिया। सबसे पहले इशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक लगाया और उसके बाद शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया। इसको लेकर पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान खिलाड़ी टीम से ड्रॉप होने से डरते नहीं हैं क्योंकि उनके पास आईपीएल है और इसी वजह से वो खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और बड़े स्कोर बनाते हैं।

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने काफी धुआंधार पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल की अगर बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ये कारनामा किया।

खिलाड़ियों को फ्लॉप होने का डर नहीं रहता है - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इशान किशन और शुभमन गिल के दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में कहा,

पिछले एक महीने में भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में दो दोहरे शतक लगा दिए हैं। ये दोनों ही दोहरे शतक युवा खिलाड़ियों ने लगाए हैं जिनका कॉन्फिडेंस काफी जबरदस्त है। अभी ये खिलाड़ी काफी युवा हैं और इसी वजह से अपना फ्यूचर ये खुद तय कर सकते हैं। आज के युवा खिलाड़ी काफी कॉन्फिडेंट होते हैं और ये काफी बेहतरीन चीज है। नेशनल टीम से ड्रॉप होने की चिंता उन्हें बिल्कुल भी नहीं रहती है क्योंकि उनके पास आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट रहता है। इसी वजह से वो फेल होने से डरते नहीं हैं और खुलकर खेलते हैं।
जब किसी खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप होने का डर नहीं रहता है तो फिर एक खिलाड़ी जाकर बिंदास होकर खेलता है। आईपीएल में एक प्लेयर के पास कम से कम 14 मैच होते हैं और अगर उसने वहां पर अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो फिर लोग इंटरनेशनल क्रिकेट की असफलता को भूल जाते हैं।

Quick Links